
Harley-Davidson बाइक्स पर बंपर डिस्काउंट! ऐसे मिलेगी 2.25 लाख रुपये की छूट, जानिए पूरा ऑफर
Zee News
Harley-Davidson Offers: Hero MotoCorp ने हाल ही में 'First to Ride' नाम से एक लिमिटेड ऑफर लॉन्च किया है, जिसके तहत कंपनी अपने कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों और हीरो के बिजनेस पार्टनर को Harley-Davidson बाइक्स देगी.
नई दिल्ली: Harley-Davidson Offers: Hero MotoCorp ने हाल ही में 'First to Ride' नाम से एक लिमिटेड ऑफर लॉन्च किया है, जिसके तहत कंपनी अपने कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों और हीरो के बिजनेस पार्टनर को Harley-Davidson बाइक्स देगी. नया ऑफर Harley-Davidson के साथ हीरो की पार्टनरशिप को सेलिब्रेट करने के लिए दिया जा रहा है. Hero ने इस नए ऑफर के तहत 200 लिमिटेड एडिशन Harley-Davidson मोटरसाइकिल्स को रखा है. इन स्पेशल एडिशन बाइक्स पर कंपनी के चेयरमैन के सिग्नेचर होंगे और इन पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा. Hero MotoCorp की ओर से Harley-Davidson बाइक पर 2 लाख 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये डिस्काउंट बाइक की कस्टम ड्यूटी पर है. ऑफर तय यूनिट और सीमित समय के लिए है.More Related News