Harleen Deol के हैरतअंगेज कैच के पीछे है इस शख्स की कड़ी मेहनत, Harmanpreet Kaur ने खोला राज
Zee News
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम (IND-W vs ENG-W) के बीच नॉथैम्पटन (Northampton) में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में कुछ बेहतरीन फील्डिंग का नजारा देखने को मिला. शानदार कैच के लिए हरलीन देओल (Harleen Deol) की तारीफ हो रही है.
नॉर्थम्पटन: इंग्लैंड (England) के खिलाफ भारतीय महिला टीम की क्रिकेटर हरलीन देओल (Harleen Deol) ने हैरतअंगेज कैच से हर किसी का दिल जीत लिया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शानदार फील्डिंग के पीछे किस शख्स की कड़ी मेहनत है? आइए हम आपको बताते हैं. Superb athleticism and a stunning catch by Harleen Deol. Cricket fielding at its very best. Happy with the way we fielded yesterday, great effort by Harleen Deol. captain on 's splendid catch and the side's fine fielding effort in the 1st WT20I against England. It's a pleasure to work with young cricketers & you as role model for generations to follow. I Must confess, girls r putting lot's of effort, Credit to u guys. That was a brilliant catch . Definitely the catch of the year for me! भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने टीम के फील्डिंग में शानदार सुधार के लिए को कोच अभय शर्मा (Abhay Sharma) को क्रिकेट दिया है. उन्होंने कहा है कि खिलाड़ियों के साथ ‘व्यक्तिगत सेशन’ और ‘थोड़े सुधार’ का फायदा मिल रहा है. गौरतलब है कि इंग्लैड के खिलाफ पहले टी-20 में हरलीन देओल (Harleen Deol) के अलावा हरमनप्रीत ने भी शानदार कैच लपके. — Mazher Arshad (@MazherArshad) — BCCI Women (@BCCIWomen) — Abhay Sharma (@Im_AbhaySharma) — Sachin Tendulkar (@sachin_rt)More Related News