
Hariyali Teej 2021: कई सालों बाद हरियाली तीज पर बन रहा है ये विशिष्ट योग, इसमें पूजा करने पर मिलेगा कई गुना पुण्य
ABP News
Hariyali Teej 2021: हरियाली तीज व्रत कल यानी 11 अगस्त को है. इस साल हरियाली तीज पर विशेष योग बन रहा है. आइये जानें इस विशिष्ट योग का महत्व.
Hariyali Teej 2021: वैसे हर साल महिलाओं में हरियाली तीज का महत्व अति विशिष्ट होता है. परंतु इस बार हरियाली तीज बेहद खास है. क्योंकि इस साल की हरियाकी तीज पर एक विशेष योग बन रहा है. यह विशिष्ट योग कई सालों बाद बन रहा है. इस विशिष्ट योग में हरियाली तीज का व्रत वे पूजा कई गुना अधिक फलदायी होता है. यह व्रत सावन के महीने में होता है. इस बार हरियाली तीज का व्रत कल यानी 11 अगस्त को मनाया जा रहा है. हरियाली तीज 2021 पर बन रहा है शिव योगMore Related News