
Hariyali Khel Mahotsav: हरियाली खेल महोत्सव में गुस्साए लोगों ने फाड़े विधायक के पोस्टर, विपक्ष ने ली चुटकी
ABP News
Hariyali Khel Mahotsav: हरियाली खेल महोत्सव (Hariyali Khel Mahotsav) में नाराज ग्रामीणों ने विधायक (MLA) के फोस्टर फाड़ डाले. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
Rudraprayag Hariyali Khel Mahotsav: उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले में हरियाली खेल महोत्सव (Hariyali Khel Mahotsav) में विधायक को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा. ग्रामीण जब विधायक के पास मोटरमार्ग निर्माण की मांग को लेकर गए तो विधायक भड़क गए और इस दौरान ग्रामीणों और विधायक के बीच विवाद काफी बढ़ गया. जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने महोत्सव में लगे विधायक के फोस्टर फाड़ डाले. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं, घटना के बाद इस मामले में विपक्ष (Opposition) चुटकी ले रहा है. विपक्ष का कहना है कि जनता (Public) के साथ अभद्रता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी वायरल हो रहा है. विधायक ने दी जेल में डालने की धमकी बता दें कि, रानीगढ़ पट्टी के नव युवक मंगल दल जसोली की ओर से हरियाली खेल महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ करने विधायक भरत सिंह चैधरी पहुंचे थे. लेकिन, इस दौरान ग्वाड़ के ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल पूर्व प्रधान रतन सिंह के नेतृत्व में जीआईसी-चमकोट सड़क निर्माण को लेकर विधायक के पास पहुंचा. अचानक से पूर्व प्रधान और विधायक के बीच गहमागहमी बढ़ गई. बताया जा रहा है कि विधायक ने पूर्व प्रधान को जेल में डालने तक की धमकी दे डाली, उन्होंने ये भी कहा कि इस सड़क का निर्माण कभी नहीं होगा और वो इस सड़क का निर्माण होने नहीं देंगे. जिसके बाद विधायक वहां से चले गए. इसके बाद ग्रामीणों ने महोत्सव में लगे विधायक के पोस्टर फाड़ डाले और विधायक के वाहन को भी रोकने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.More Related News