![Haridwar Kumbh 2021: कोरोना के साये में संपन्न हुआ हरिद्वार कुंभ, 70 लाख लोगों ने गंगा में लगाई डुबकी](https://c.ndtvimg.com/2021-04/ce4jtngo_kumbh-mela-2021650_625x300_14_April_21.jpg)
Haridwar Kumbh 2021: कोरोना के साये में संपन्न हुआ हरिद्वार कुंभ, 70 लाख लोगों ने गंगा में लगाई डुबकी
NDTV India
कुंभ मेला पुलिस निरीक्षक संजय गुंज्याल ने बताया कि 1912 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब हरिद्वार कुंभ शांति से संपन्न हुआ और कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. उन्होंने कहा, पूर्व में इस आयोजन के दौरान भगदड़, झगड़ा या विभिन्न अखाडों के साधु संतों के बीच विवाद होते रहे हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस की दूसरी लहर की असामान्य परिस्थितियों के बावजूद कुंभ मेला बिना किसी बाधा के संपन्न हो गया.
कोविड 19 (Coronavirus) के चलते केवल एक माह की अवधि तक सीमित कर दिए गए हरिद्वार कुंभ (Haridwar Kumbh 2021) का शुक्रवार को समापन हो गया, जिसमें इस बार केवल 70 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में डुबकी लगाई. सामान्य परिस्थितियों में तीन माह से भी अधिक समय तक चलने वाला महाकुंभ महामारी के चलते कड़ी पाबंदियों के साथ इस बार एक अप्रैल से शुरू हुआ और इस दौरान 12, 14 और 27 अप्रैल को केवल तीन शाही स्नान हुए.More Related News