
Hardik Pandya Watch: अबू धाबी की सड़कों पर इतनी महंगी घड़ी पहनकर निकले Hardik Pandya, कीमत जानकर फैंस भी हैरान
ABP News
Hardik Pandya Watch: इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक बेहद शानदार तस्वीरें शेयर की. इसके बाद से फैंस की निगाहें उनकी नई घड़ी पर टिकी हुई है.
Hardik Pandya Watch: इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अक्सर अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक बेहद शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में हार्दिक का लुक बेहद शानदार लग रहा है. हार्दिक की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. फैंस की निगाहें हार्दिक की नई घड़ी पर टिकी हुई है. तस्वीरों में हार्दिक ने जो घड़ी पहनी हुई है, उसकी कीमत करोड़ों में हैं. दरअसल, हार्दिक इस समय आईपीएल के दूसरे चरण की तैयारी शुरू करने के लिए अबू धाबी में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक ने जो घड़ी पहनी थी, उसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है. हार्दिक ने (Patek Philippe Nautilus 5711 Platinum Emerald) ब्रांड की घड़ी पहनी थी. इस घड़ी को काफी एक्सपेंसिव माना जाता है. बता दें कि हार्दिक के पास एक से बढ़कर एक कई कीमती घड़ियां हैं, जो वह समय-समय पर पहने नजर आते हैं. हार्दिक के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है. हार्दिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं.More Related News