![Hardik Pandya News: कस्टम विभाग की ओर से जब्त घड़ियों को लेकर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/c85eb2320faafbfa795bf6d3d4ea001f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Hardik Pandya News: कस्टम विभाग की ओर से जब्त घड़ियों को लेकर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?
ABP News
Hardik Pandya News: कस्टम विभाग की ओर से जब्त घड़ियों को लेकर हार्दिक पांड्या ने बयान जारी किया है. उन्होंने बताया कि इन घड़ियों की कीमत पांच नहीं बल्कि 1.5 करोड़ है.
टीम इंडिया के आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मुंबई कस्टम विभाग की ओर से दो घड़ियां जब्त किए जाने को लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि मैं स्वेच्छा से मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क काउंटर पर खुद के साथ लाए गए सामानों के मारे में जानकारी देने और आवश्यक सीमा शुल्क का भुगतान करने के लिए गया था. अपने बयान में उन्होंने यह भी कहा कि जिन घड़ियों की कीमत के बारे में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है कि कीमत पांच करोड़ है दरअसल उसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है.
बता दें कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की 5 करोड़ की 2 घड़ियों को कस्टम विभाग की ओर से जब्त कर लिया गया था. कस्टम के अधिकारियों ने बताया कि हार्दिक पांड्या के पास इन घड़ियों के के इनवॉइस नहीं थे और न ही इन घड़ियों को उन्होंने डिक्लेयर किया था.