Hardik Pandya Interview: हार्दिक के इंटरव्यू में बेटे अगस्त्या ने ली एंट्री, पांड्या का ऐसा रहा रिएक्शन, Video
ABP News
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या अपने कारनामों की वजह से सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहते हैं. अब एक ऐसा ही एक कारनामा हमें देखने को मिला है, जब हार्दिक पांड्या एक इंटरव्यू दे रहे थे.
Hardik Pandya Interview: टीम इंडिया(India) के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) अपने कारनामों की वजह से सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहते हैं. अब एक ऐसा ही एक कारनामा हमें देखने को मिला है, जब हार्दिक पांड्या एक इंटरव्यू दे रहे थे. और उस दौरान उनके बेटे अगस्त्या(Agastya) की अचानक से एंट्री हो जाती है. अगस्त्या इंटरव्यू वाले रूम में पहुंचते हैं और पापा कहते हुए हार्दिक पांड्या की ओर दौड़ पड़ते है. इस दौरान हार्दिक का रिएक्शन देखने लायक रहता है. इस प्यारे पल को बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की नई जर्सी पहने हुए इंटरव्यू देने के लिए बैठे हैं. हार्दिक अपने बेटे को बोलते हैं कि यह वहीं काम है जो पापा को करना पड़ता है. बीसीसीआई) की तरफ से विश्व कप से पहले कुछ खिलाड़ियों के इंटरव्यू लिए जा रहे हैं. UAE और ओमान में हो रहे वर्ल्ड कप में हार्दिक के साथ उनकी फैमिली भी है.