![Hardik Pandya ने लिया Busy Life से ब्रेक, परिवार के साथ Chartered Flight से छुट्टियां मनाने पहुंचे](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/14/846895-hardik-pandya.jpg)
Hardik Pandya ने लिया Busy Life से ब्रेक, परिवार के साथ Chartered Flight से छुट्टियां मनाने पहुंचे
Zee News
क्रिकेट के मैदान से दूर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने पूरे परिवार के साथ फुर्सत के पल बिता रहे हैं. पांड्या फैमिली प्राइवेट चार्टर्ड फ्लाइट (Chartered Flight) के जरिए एक खास जगह छुट्टियां मनाने पहुंची है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के ऑलराउंर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी बिजी लाइफ से थोड़ा ब्रेक लिया है और अपने पूरे परिवार के साथ एक ऐसे डेस्टिनेशन पर पहुंचे हैं जिसका खुलासा उन्होंने अभी तक नहीं किया है. प्राइवेट चार्टर्ड फ्लाइट (Chartered Flight) से किए गए इस सफर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविच (Natasa Stankovic) और बेटा अगस्त्य (Agatya) नजर आ रहे हैं. इसके अलावा हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya), भाभी पंखुड़ी शर्मा (Pankhuri Sharma) और कई करीबी दोस्त मौजूद थे.More Related News