![Hardik Pandya के बेटे Agastya को गोद में उठाने पर Wasim Jaffer ने लिए KL Rahul के मजे](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/25/791551-jaffer-kl-rahul.jpg)
Hardik Pandya के बेटे Agastya को गोद में उठाने पर Wasim Jaffer ने लिए KL Rahul के मजे
Zee News
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने केएल राहुल (KL Rahul) को ट्रोल किया है, लेकिन इशारो-इशारों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के भी मजे लिए हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) अक्सर अपने मजाकिया और बेबाद अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अब उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के मजे लिए हैं, लेकिन ऋषभ पंत भी निशाने पर आ गए हैं. The pack that stays together. Bubble or no bubble. Results will come and go for others to follow. Great day in lovely Pune See KL holding baby Agastya there. Indian WK bats are always reliable babysitters टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सदस्यों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'टीम जो एक साथ रहती है. चाहे बबल के साथ या बिना बबल के. नतीजे आते जाते रहते हैं जिसे दूसरे फॉलो करते हैं. खूबसूरत पुणे में एक शानदार दिन.' — Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) — Wasim Jaffer (@WasimJaffer14)More Related News