Harbhajan Singh and Mohammad Amir: Twitter पर भिड़े हरभजन और आमिर, भज्जी ने इस जवाब से कर दी बोलती बंद
ABP News
Harbhajan Singh: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के बाद हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों को जवाब देने में व्यस्त हैं. टीम इंडिया को इस मुकाबले में 10 विकेट से हार मिली थी.
Harbhajan Singh, Mohammad Amir's Ugly Spat: टीम इंडिया(Team India) के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह(Harbhajan Singh) और पाकिस्तान के पूर्व पेसर मोहम्मद आमिर(Mohammad Amir) के बीच सोशल मीडिया पर बहस हो गई. इसकी शुरुआत आमिर की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो से हुई. उन्होंने ट्विटर पर 2006 के फैसलाबाद टेस्ट मैच का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें शाहीद अफरीदी ने हरभजन की चार गेंदों पर लगातार चार छक्के जड़े थे.
आमिर ने हरभजन को टैग करते हुए लिखा कि मैं आपकी गेंदबाजी देख रहा था, जब लाला(शाहीद अफरीदी) ने आपकी चार गेंदों पर चार छक्के मारे थे, लेकिन क्रिकेट है लग सकते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में थोड़ा ज्यादा हो गया. आमिर के इस ट्वीट पर हरभजन ने जवाब दिया और उन्हें 2010 के लॉर्ड्स टेस्ट की याद दिलाई.