
Harbhajan Singh की वाइफ Geeta Basra का छलका दर्द, बोलीं-'दो बार मिसकैरिज झेलकर मैं टूट गई थी'
ABP News
हाल ही में गीता बसरा (Geeta Basra) ने दूसरे बच्चे को जन्म देने और दूसरी बार मां बनने के दौरान आई कठिनाइयों के बारे में खुलकर बात की है.
Geeta Basra spoke on miscarriage: एक्ट्रेस गीता बसरा (Geeta Basra) इसी साल 10 जुलाई को दूसरी बार मां बनी हैं. गीता ने बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम गीता और हरभजन (Harbhajan Singh) ने जोवन वीर सिंह (Jovan Veer Singh) रखा है. आपको बता दें कि हाल ही में गीता ने दूसरे बच्चे को जन्म देने और दूसरी बार मां बनने के दौरान आई कठिनाइयों के बारे में खुलकर बात की है. गीता ने एक इंटरव्यू में बताया है कि जोवन के जन्म से पहले उन्हें लगातार दो सालों में दो बार मिसकैरेज का सामना करना पड़ा था और वह अंदर से टूट गई थीं. गीता बताती हैं कि उन्हें साल 2019 में सबसे पहली बार मिसकैरेज हुआ तब हरभजन सिंह कहीं बाहर थे और यह खबर लगते ही सीधे उनके पास आ पहुंचे थे. वहीं, दूसरी बार जब गीता को मिसकैरेज हुआ तब देशभर में फैले कोरोना संक्रमण के चलते हरभजन उनके साथ ही मौजूद थे. गीता बसरा बताती हैं कि पिछले दोनों साल उनके लिए बेहद दुखभरे थे और उन्होंने जैसे-तैसे खुद को संभाला था. गीता कहती हैं, ‘मिसकैरेज के बाद महिलाओं के हार्मोन्स में बहुत परिवर्तन होते हैं, ऐसे में खुद को संभालना बेहद मुश्किल होता है. ऐसे में मैने खुद को मजबूत बनाए रखा और नेगेटिविटी को खुद पर हावी नहीं होने दिया’.More Related News