Harbhajan on ODI Spinners: हरभजन सिंह की दो टूक, अश्विन का वक्त खत्म, 'कुलचा' जोड़ी के साथ उतरे टीम इंडिया
ABP News
Harbhajan on Ashwin: पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि टीम इंडिया को वनडे मैचों में एक बार फिर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी के साथ मैदान में उतरना चाहिए.
Harbhajan on Indian Spinners: हाल ही में क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास ले चुके हरभजन सिंह ने वनडे इंटरनेशनल में भारतीय स्पिनर आर अश्विन के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीनियर गेंदबाज आर अश्विन की बजाय कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी को वनडे मुकाबलों में वापस आजमाने का सुझाव दिया है. इसके पीछे हरभजन ने कई तर्क दिए हैं.
हरभजन ने कहा है कि वनडे क्रिकेट में बीच के ओवरों में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. अब इस फार्मेट में रविचंद्रन अश्विन से आगे देखने और युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी 'कुलचा' को वापस लाने का वक्त आ गया है.
More Related News