
Happy Propose Day 2022: कुछ इस तरह करें उनसे प्यार का इजहार, नहीं कर पाएंगे इनकार
Zee News
Happy Propose Day 2022: वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. प्यार करने वाले पार्टनर को गुलाब देकर अपने प्यार का संकेत दे चुके हैं, लेकिन अब इससे एक कदम आगे बढ़कर प्यार का इजहार करना जरूरी है.
नई दिल्ली: Happy Propose Day 2022: वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. प्यार करने वाले पार्टनर को गुलाब देकर अपने प्यार का संकेत दे चुके हैं, लेकिन अब इससे एक कदम आगे बढ़कर प्यार का इजहार करना जरूरी है. 8 फरवरी का दिन प्रपोज डे का होता है, जिसमें पार्टनर के आगे प्यार का इजहार किया जाता है. ताकि उसे पता लग सके कि सामने वाला उसे कितनी मोहब्बत करता है.
इजहार करने के लिए शब्दों की जरूरत होती है. अच्छी लाइनें जिन्हें सुनकर पार्टनर इनकार न कर सके. ऐसे में प्रपोज डे के मौके पर हम आपको कुछ खूबसूरत लाइनें बता रहे हैं, जो आपके पार्टनर को इंप्रेस करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी और आपके प्यार का सफर न सिर्फ शुरू हो सकेगा बल्कि परवान भी चढ़ेगा.