
Happy New Year 2022 Wishes: भोजपुरी में ऐसे दें नए साल की बधाईं, मैसेज से ही कुछ इस तरह से कहें Happy New Year
ABP News
Happy New Year 2022 Wishes in Bhojpuri: साल 2021 का आज अंतिम दिन है. कल से नए साल का आगाज हो जाएगा. ऐसे में लोग अभी से ही न्यू ईयर 2022 जश्न में डूबे हैं. हर कोई न्यू ईयर 2022 का इंतजार कर रहा है.
पटना: आज साल का आखिरी दिन है. शनिवार को नए साल की शुरूआत हो जाएगी (Year 2021) . ऐसे में लोग अभी से ही नए साल (New Year 2022) के जश्न में डूबे हैं. हर कोई नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. नए साल पर नई उम्मीदें और नए संकल्प के साथ इसमें एंट्री करना चाहता है. हर कोई चाहता है कि उनका आने वाला साल खुशियों से भरा हो. ऐसे में लोग एक दूसरे को भोजपुरी में पहले से ही न्यू ईयर 2022 भोजपुरी मैसेज भेज शुभकामनाएं (New Year Wishes) दे सकते हैं.
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Corona New Varient Omicron ) ने लोगों के इस जोश को कम कर दिया है. ऐसे में वे अपनों के साथ नया साल को नहीं मना सकते. लेकिन इन न्यू ईयर 2022 भोजपुरी मैसेज और विशेज (New Year Messages And Wishes) के जरिए उनके पास होने का अहसास करवा सकते हैं. तो चलिए देखते हैं भोजपुरी न्यू ईयर 2022 बेस्ट मैसेज, विशेज(Best New Yer Messages).