![Happy New Year 2022: चंद घंटे में लग जाएगा नया साल, दोस्तों और प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश और कहें- Happy New Year!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/edaa4f1db6c8b1fa0a2234bde8a8c4aa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Happy New Year 2022: चंद घंटे में लग जाएगा नया साल, दोस्तों और प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश और कहें- Happy New Year!
ABP News
Happy New Year Wishes In Hindi 2022: नए साल 2022 का आगाज होने वाला है. साल 2021 अपने अंतिम चरण में है. कुछ घंटे बाद लोग एक-दूसरे की नव वर्ष की बाधाई देते नजर आएंगे.
Happy New Year Wishes In Hindi 2022: नए साल 2022 (New Year 2022) का आगाज होने वाला है. साल 2021 (Year 2021) अपने अंतिम चरण में है. कुछ घंटे बाद लोग एक-दूसरे की नव वर्ष की बाधाई (New Year Wishes) देते नजर आएंगे. कोरोना ने नए साल के जश्न पर जहां फुल स्टॉप लगा दिया है. वहीं, वे दोस्तों और प्रियजनों को पास होने का अहसास कराना चाहते हैं. अपनों के साथ मिलकर नए साल की शुरुआत करना चाहता है. ऐसे में आप भी इन मैसेज के जरिए अपने मित्रों और परिवारजनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं भेज (New Year Wishes) सकते हैं. आइए डालते हैं न्यू ईयर के इन बेस्ट हिंदी मैसेज (New Year Best Hindi Messages) पर एक नजर.