Happy Navratri 2022 Wishes: नव दीप जले, नई राह मिले, नवरात्रि में मां का आशीर्वाद मिले, चैत्र नवरात्रि पर कुछ ऐसे दें बधाई!
ABP News
भक्ति और शक्ति अराधना का महापर्व नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं. चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से मां शैलपुत्री की अराधना और कलश स्थापना से शुरू होती है.
भक्ति और शक्ति अराधना का महापर्व नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं. चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से मां शैलपुत्री की अराधना और कलश स्थापना से शुरू होती है. नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. इस बार नवरात्रि 9 दिनों के पड़ रहे हैं और माता रानी इस बार घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं.
देशभर में नवरात्रि का त्योहार बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इस मौके पर बाजारों में खूब रौनक देखने को मिलती है. आसपास का सारा माहौल नवरात्रि के दिनों में भक्तिमय हो जाता है. ऐसे में आप भी अपने दोस्तों और प्रियजनों को ये खास बधाई संदेश भेज सकते हैं.