
Happy National Doctors Day 2021: डॉक्टरों को मैसेज, शुभकामना और ग्रीटिंग्स भेज इस को खास
ABP News
National Doctors Day 2021 Wishes: आप इस दिन को अपने अंदाज में स्पेशल बना सकते हैं.मैसेज, ग्रीटिंग्स और शुभकामना से इंसानियत की सेवा में लगे डॉक्टरों का आभार प्रकट करें.
Happy National Doctors Day 2021 Wishes: डॉक्टर हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. मानवता की सेवा करने के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया है. उनके योगदान के सम्मान में आज नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है. ये खास दिवस भारत में 1 जुलाई को हर साल मनाया जाता है. तारीख प्रतिष्ठित फिजिशियन और बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय की जयंती और पुण्यतिथि का प्रतीक है. दिवस डॉक्टरों और हेल्थकेयर वर्कर्स के महत्वपूर्ण योगदान को सराहने और इंसानियत की अनथक सेवा में उनका शुक्रिया अदा करने के लिए मनाया जाता है. कोरोना महामारी के कारण बहुत सारे डॉक्टर लोगों की सेवा में बिना ब्रेक लिए लगे हुए हैं. ये अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा से समझौता कर रहे हैं ताकि उनके मरीजों को सबसे अच्छा इलाज मिलना संभव हो सके. इस अप्रत्याशित समय में पहले से ज्यादा जरूरी हो जाता है कि हम अपने डॉक्टरों और हेल्थकेयर वर्कर्स का हौसला बढ़ाएं और मानव जाति के लिए उनकी सेवा के प्रति उनका आभार प्रकट करें. आप भी इस दिन को मैसेज, ग्रीटिंग्स, सराहना के शब्द और शुभकामना शेयर कर खास बना सकते हैं.More Related News