![Happy Mother’s Day 2021: इन शुभकामनाओं और संदेशों से बनाएं मां के लिए आज का दिन खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/08/cb655f8348b59af7b6ed81615591eff9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Happy Mother’s Day 2021: इन शुभकामनाओं और संदेशों से बनाएं मां के लिए आज का दिन खास
ABP News
Happy Mother’s Day 2021: मां शब्द के जेहन में आते ही त्याग, तपस्या की मूर्ति का रूप सामने आने लगता है. मां की ममता, प्यार और बंधन का कोई मोल नहीं है और न ही मां के संघर्षों का बदला बच्चे चुका सकते हैं. लेकिन मदर्स डे उनके लिए आभार व्यक्त करने का एक अवसर लाता है. आप भी इस मौके को खास तरह से आकर्षक बना सकते हैं.
बच्चे की जिंदगी में मां की भूमिका का कोई मोल नहीं है. मां का अपने बच्चे के प्रति प्यार सबसे शुद्ध होता है. इस प्यार को इज्जत देने के लिए हर साल मदर्स डे मनाया जाता है. भारत में भी इस अवसर का महत्व बताने के लिए मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. ये मां, ममता और मां के बंधन का एक उत्सव होता है. इस मौके को खास बनाने के लिए लोग आम तौर से तोहफे, फूलों का गुलदस्ता अपनी मां को देते हैं या अपनी मां को शानदार भोजन के लिए बाहर ले जाते हैं. लेकिन कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर और लागू पाबंदियों की वजह से इस साल ये संभव नहीं है. हालांकि आप आकर्षक शुभकामनाएं, संदेश, तस्वीर और बधाई अपनी मां को भेज सकते हैं. मां की कुर्बानी, त्याग-तपस्या, समर्पण और समर्थन का आभार जताने के लिए एक दिन काफी नहीं हो सकता, बच्चे इस अवसर का इस्तेमाल अपनी मां के लिए कुछ खास करने, सम्मान और प्यार दिखाने के लिए कर सकते हैं.More Related News