Happy Holi 2022: जानिए क्यों मनाई जाती है होली, हर सवाल का जवाब यहां मिलेगा
Zee News
इस साल देशभर में 18 मार्च को होली मनाई जाएगी. वहीं 17 तारीख को होलिका दहन का त्योहार मनाया जाएगा. पूरे देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कई इलाकों में भी होली खेली जाती है.
नई दिल्लीः देश में रंगों का काफी महत्व है. किसी भी खुशी के मौके पर रंग का इस्तेमाल जरूर होता है. इस रंग का इतिहास भी काफी पुराना है. वैसे तो देश में साल में एक बार होली का भी त्योहार मनाया जाता है. इसका भी काफी ऐतिहासिक महत्व है. आज आपको बताएंगे कि आखिर होली का त्योहार क्यों मनाई जाती है और इससे जुड़े हर सवाल आपको देंगे...
कैसे शुरू हुई होली होली के इतिहास पर अगर नजर डालेंगे तो इसकी शुरुआत द्वापर में हुई थी. दरअसल, आज जहां झांसी है वहां कभी हिरण्यकश्यप नामक राक्षस का राज हुआ करता था. इसे एरच के नाम से जानते थे. घोर तपस्या के बाद हिरण्यकश्यप को ब्रह्मा से अमर होने का वरदान मिल गया. इससे वह अभिमानी हो गया.