Happy Fathers Day 2021 Images: आज है पिता के साथ रिश्ते का खास दिन, इन स्पेशल इमेज और स्टिकर से कीजिए विश
ABP News
Happy Fathers Day 2021 GIF Images: हमारे जीवन में पिता की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है. पिता ऊपर से भले भी सख्त मिजाज नजर आते हों लेकिन अंदर से काफी नर्म होते हैं. पिता के प्रति आभार प्रकट करने के लिए ही फादर्स डे मनाया जाता है. इस अवसर पर ग्रीटिंग ,इमेज और मैसेज भेजकर सम्मान प्रकट कर सकते हैं.
हमारे जीवन में माता-पिता की भूमिका सबसे अहम होती है. मां तो हमेशा अपने प्यार को दर्शा देती है, लेकिन ऊपर से सख्त रहने वाले पिता बहुत कम ही मौकों पर अपना प्यार दिखाते हैं. पिता हम सभी के लिए नारियल की तरह होते हैं, जो ऊपर से सख्त और अंदर से काफी नर्म होते हैं. पिता हमारे भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अपने सपनों और ख्वाहिशों को भी भूल जाते हैं. पिता के प्रति आभार प्रकट करने के लिए हर साल दुनिया में फादर्स डे मनाया जाता है. इस बार फादर्स डे आज मनाया जा रहा है. फादर्स डे को हर कोई इसे अलग-अलग तरीके से मनाता है. कोई फादर्स डे मौके पर अपने पिता के साथ केक काटता है तो कई लोग इस दिन अपने पिता को कोई खास उपहार देकर इस दिन को यादगार बनाते हैं. पर मौके पर खास ग्रीटिंग, इमेज और मैसेज भेजकर सम्मान प्रकट किया जा सकता है.More Related News