
Happy Birthday Yogi Adityanath: एक क्लिक में पढ़े अजय सिंह बिष्ट से योगी आदित्यनाथ बनने का सफर
ABP News
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन है. उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव में योगी का जन्म हुआ था. गोरखपुर में महंत अवैद्यनाथ से दीक्षा लेने के बाद उनका नाम योगी आदित्यनाथ पड़ा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गिनती आज देश के सबसे प्रभावशाली नेताओं में होती है. गोरखपुर से लगातार पांच बार लोकसभा सांसद रह चुके योगी फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता हैं. हालांकि, अपने स्कूल के दिनों में वो बेहद शर्मीले स्वभाव के हुआ करते थे. योगी आदित्यनाथ के यूपी का मुख्यमंत्री बनने की कहानी बेहद दिलचस्प है. योगी के जन्मदिन पर हम आपको बताएंगे कि उन्होंने अजय सिंह बिष्ट से योगी आदित्यनाथ बनने का सफर कैसे पूरा किया. अजय सिंह बिष्ट 5 जून 1972 को उत्तराखंड में पौड़ी जिले के पंचूर गांव में जन्मे थे. अजय के पिता का नाम आनन्द सिंह बिष्ट था वो एक फॉरेस्ट रेंजर थे और उनकी माता का नाम सावित्री देवी है. बीते साल उनके पिता का निधन हो चुका है. सात भाई-बहनों में अजय पांचवें थे. उनसे तीन बड़ी बहन व एक बड़े भाई हैं. उनके बाद दो छोटे भाई हैं.More Related News