
Happy Birthday Virat Kohli: Anushka Sharma ने पति Virat Kohli संग शेयर की रोमांटिक फोटो, लिखी दिल छू लेने वाली ये बात
ABP News
Anushka Sharma Virat Kohli Photo: विराट कोहली (Virat Kohli) के बर्थडे के मौके पर पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने रोमांटिक फोटो शेयर किया और प्यारा सा पोस्ट लिख उन्हें बर्थडे की बधाई दी है.
Anushka Sharma Shared Romantic Photo With Virat Kohli: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इंस्टाग्राम पर कुछ देर पहले ही पति विराट कोहली (Virat Kohli) के संग रोमांटिक फोटो शेयर की है. इस फोटो में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Anushka Sharma And Virat Kohli) के संग उनकी बेटी वामिका दिखाई नहीं दे रही हैं. पिछले कुछ दिनों से इस कपल के बेटी को बहुत ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है. अनुष्का शर्मा ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपने पति को जन्मदिन की बधाई दी है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर को अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर विराट कोहली के फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनको बधाई दे देने में लगे हुए हैं.
वहीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- आप जिस तरह से अपना जीवन जीते हैं और इस फोटो को किसी तरह के फिल्टर की जरूरत नहीं है. आपका मूल ईमानदारी से बना हुआ है क्योंकि आप निडर हैं और किसी भी चीज को स्थायी नहीं मानते हैं. मैं ऐसे किसी भी इंसान को नहीं जानती हूं जो खुद को ऐसे अंधेरे से उठा सके. मैं जानती हूं हम दोनों ऐसे नहीं है जो सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से बात करें. लेकिन कभी-कभी मैं चीख कर इस दुनिया को बताना चाहती हूं आप कितने अद्भुत हैं.