![Happy Birthday Tigmanshu Dhulia: बिना गॉडफादर के बॉलीवुड में कमाया नाम, तिग्मांशु धूलिया की बेस्ट पांच फिल्में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/02/e71a8b5705884dca3feb18023cf49038_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Happy Birthday Tigmanshu Dhulia: बिना गॉडफादर के बॉलीवुड में कमाया नाम, तिग्मांशु धूलिया की बेस्ट पांच फिल्में
ABP News
Happy Birthday Tigmanshu Dhulia: तिग्मांशु धूलिया बॉलीवु़ड में लीक से हटकर सिनेमा के लिए जाने जाते हैे. उन्होंने हासिल, पानसिंह तोमर जैसी कई फिल्में बनाई, जिन्हें खूब सराहा गया .
फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर, स्क्रीन राइटर, तिग्मांशु धूलिया के एक नाम में ये तमाम किरदार समाए हुए हैं. तिग्मांशु ने हिन्दी सिनेमा में बिना किसी गॉडफादर के ऐसा मुकाम हासिल किया, जहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं हैं. तिग्मांशु लीक से हटकर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. फिर चाहे 2003 में आई फिल्म ‘हासिल’ हो या फिर चंबल के डाकू पर बनी फिल्म ‘पान सिंह तोमर’. तिग्मांशु धू लिया जितने अच्छे राइटर और डायरेक्टर है उतने ही अच्छे एक्टर भी है. उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में ‘रामाधीर सिंह’ का किरदार निभाया, जिसे काफी सराहा गया. आईए आपको उनकी बेस्ट फिल्मों के बारे में बताते हैं.More Related News