![Happy Birthday Sonu Sood: सोनू सूद के जन्मदिन पर केक लेकर उनके घर के बाहर जुटे फैंस, एक्टर बोले– ‘ऐसा लग रहा है मेरा दोबारा जन्म हुआ है’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/30/b726729fb39fe7df20495cf5a7692f55_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Happy Birthday Sonu Sood: सोनू सूद के जन्मदिन पर केक लेकर उनके घर के बाहर जुटे फैंस, एक्टर बोले– ‘ऐसा लग रहा है मेरा दोबारा जन्म हुआ है’
ABP News
Sonu Sood Birthday: सोनू सूद ने कहा कि इस बार उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनका फिर से जन्म हुआ है. और इस बार का जन्मदिन काफी स्पेशल है.
Fans Celebrate Sonu Sood Birthday: 30 जुलाई को सोनू सूद के जन्मदिन (Sonu Sood Birthday) पर उन्हें लाखों फैंस ने विश किया लेकिन उनमें से कुछ फैंस सीधे उनके घर के बाहर ही जा पहुंचे वो भी केक लेकर. जी हां...सोनू सूद (Sonu Sood) के जन्मदिन पर आज उनके प्रशंसक केक लेकर उनके घर के बाहर जुटे नजर आए जिसके बाद सोनू उन सबके बीच में आए और केक काटा. इस दौरान उनके घर के नीचे काफी भीड़ जुट गई जिसे मैनेज करने के लिए काफी मेहनत भी करनी पड़ी. 48वां जन्मदिन मना रहे हैं सोनू आपको बता दें कि शुक्रवार को सोनू सूद ने 48वां जन्मदिन मनाया है लेकिन पहले के जन्मदिन के मुकाबले इस बार का बर्थडे काफी खास है. खुद एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने भी ये बात मानी है. उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनका फिर से जन्म हुआ है. और इस बार का जन्मदिन काफी स्पेशल है. खासतौर से इस बार उनका जन्मदिन उनके फैंस ने खास बना दिया है. उन्हें सोशल मीडिया पर तो देश विदेश के फैंस विश कर ही रहे हैं लेकिन जो उन्हें पर्सनली मिलना चाहते थे वो आज उनके घर पर पहुंचें. कोई गुलदस्ता तो कोई केक लेकर. और सोनू के इस खास दिन को और भी खास बना दिया.More Related News