![Happy Birthday Sonu Sood: फिल्मों में विलेन लेकिन असल जिन्दगी में गरीबों के मसीहा हैं एक्टर सोनू सूद, इस तरह जीत लिया दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/20/3fb2de3e8c8b4168f8fae5a1e86f1101_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Happy Birthday Sonu Sood: फिल्मों में विलेन लेकिन असल जिन्दगी में गरीबों के मसीहा हैं एक्टर सोनू सूद, इस तरह जीत लिया दिल
ABP News
Happy Birthday Sonu Sood: फिल्मों में अक्सर विलेन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सोनू सूद रियल लाइफ हीरो हैं. कोरोना काल में सोनू ने जैसे लोगों की मदद की वो गरीबों के मसीहा बन गए.
आप फिल्मों चाहे कैसे भी किरदार निभा लें, हीरो बन जाएं, या विलेन लेकिन असल जिन्दगी की किरदार ही उसकी पहचान गढ़ता है. ऐसी ही कहानी है बॉलीवुड के दिलदार, दयावान और गरीबों के मसीहा के नाम से मशहूर सोनू सूद की. 30 जुलाई 1973 को सोनू सूद का जन्म पंजाब के मोगा में हुआ. शुरुआती पढ़ाई के बाद इंजीनियरिंग के लिए वो नागपुर आ गए और यहीं से उनके दिल में एक्टिंग का ख्याल आया. सोनू सिर्फ 5 हजार रुपए लेकर मुंबई आए थे. उनके करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘कल्लाझागर’ से हुई, जबकि ‘शहीद ए आजम’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. सोनू ने इस फिल्म में ‘शहीद भगत सिंह की भूमिका निभाई.More Related News