
Happy Birthday Manish Paul: स्ट्रगल के दौरान घर में किया मेड का काम, आज टीवी के नंबर वन होस्ट हैं मनीष पॉल, स्टेज पर जाते ही समां बांध देते हैं
ABP News
चाहे आप एक्टर कहिए, होस्ट कहिए, कॉमेडियन कहिए या सिंगर, मनीष पॉस की पहचान तो कई हैं लेकिन वो खुद को सिर्फ एक एंटरटेनर ही कहलाना पसंद करते हैं.
चाहे आप एक्टर कहिए, होस्ट कहिए, कॉमेडियन कहिए या सिंगर, मनीष पॉस की पहचान तो कई हैं लेकिन वो खुद को सिर्फ एक एंटरटेनर ही कहलाना पसंद करते हैं. मनीष पॉल के पास फैंस की लंबी कतार है. वो एक ऐसी शख्सियत है जिस भी फॉर्मेट में काम करें, लोग उनके हर रूप को प्यार करते हैं. टीवी इंडस्ट्री में आज वो एक बड़ा नाम बन चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास काम नहीं था और उन्होंने घर में रहकर मेड का काम तक किया था. ये वक्त उनके स्ट्रगल का था जब वो इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे थे. स्कूल में भी स्टेज संभालते थे मनीषMore Related News