
Happy Birthday Lata Mangeshkar: मेरी आवाज़ ही पहचान है: लता मंगेशकर के इन आईकॉनिक गानों ने बनाया उन्हें देश की 'सुर कोकिला'
ABP News
स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर का जन्मदिन हैं. इस मौके पर सुनिए हिन्दी फिल्मों के उनके सुपर हिट गाने जो आपके दिल को देंगे सुकून
भारत की स्वर कोकिला, भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर हिन्दी सिनेमा का एक ऐसा नाम है जहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं. शायद ही कोई ऐसा हो जिसने उनके गाने नहीं सुने होंगे. लता मंगेशकर 50 हजार से ज्यादा गाने गा चुकी हैं. ऐसे में उनके टॉप 10 गाने चुनना बेहद मुश्किल हैं. लेकिन फिर भी हमने कोशिश की हैं आप तक उनके कुछ सुपरहिट गाने लाने जो आज भी दिल को सुकून देते हैं.
1- फिल्म 'वो कौन थी' लग जा गले...
More Related News