![Happy Birthday Hansika Motwani: हिमेश रेशमिया की Suroor बनकर हर तरफ छाईं थीं हंसिका मोटवानी, फिल्मों से हैं गायब, जानिए इन दिनों क्या कर रही हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/05/5682abd7f41a3a8425c2513884b39f03_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Happy Birthday Hansika Motwani: हिमेश रेशमिया की Suroor बनकर हर तरफ छाईं थीं हंसिका मोटवानी, फिल्मों से हैं गायब, जानिए इन दिनों क्या कर रही हैं
ABP News
बॉलीवुड फिल्म 'आपका सुरूर' में हंसिका मोटवानी को देखकर हैरान रह गए थे फैंस ,लेकिन अब वो इंडस्ट्री से हो चुकी हैं गायब, आखिर कहां है हंसिका मोटवानी?
'शाका लाका बूम बूम' की छोटी क्यूट सी बच्ची हंसिका मोटवानी तो आपको याद ही होगी, हंसिका ने इस सीरियल में 'शोना' का किरदार निभाया था. बच्चों पर आधारित ये सीरियल दूरदर्शन पर काफी पॉपुलर था. 2004 में हंसिका 'हम कौन हैं' फिल्म में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस नजर आईं थीं. लेकिन महज 3 साल बाद अचानक 'आपका सुरूर' में उन्होंने लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. लेकिन अब हंसिका हिन्दी सिनेमा से गायब है.More Related News