Happy Birthday Akhilesh Yadav: पढ़ें- यूपी के सबसे युवा सीएम से सपा अध्यक्ष तक का सफर
ABP News
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है. अखिलेश के जन्मदिन के अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. अखिलेश के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके राजनीतिक जीवन के बारे में बताएंगे.
Happy Birthday Akhilesh Yadav: सपा के अध्यक्ष और पूर्व सीएम रह चुके अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है. अखिलेश का जन्म 1 जुलाई 1973 को इटावा जिले के सैफई गांव में मुलायम सिंह यादव और उनकी पहली पत्नी मालती देवी के घर हुआ था. पत्नी मालती के निधन के बाद मुलायम ने साधना गुप्ता से विवाह कर लिया था. अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर हम उनके राजनीतिक जीवन के बारे में बताएंगे. कन्नौज सीट से उपचुनाव जीतकर पहुंचे थे लोकसभासाल 2000 में अखिलेश यादव की राजनीतिक पारी की शुरुआत हुई. 27 साल के अखिलेश यादव इसी साल कन्नौज से लोकसभा का उपचुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. इसके बाद वो लगातार दो बार 2004 और 2009 में लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. फिर 2019 में वो आजमगढ़ सीट से लोकसभा सांसद चुने गए. 24 नवंबर 1999 को अखिलेश यादव ने डिंपल यादव से शादी की थी. अखिलेश और डिपंल की दो बेटियां- अदिति, टीना और एक बेटा अर्जुन है.More Related News