
Hanuman Temple: इस अद्भुत हनुमान मंदिर में एक दिन में 3 बार बदलता है प्रतिमा का स्वरूप, जानें क्या है इसका कारण
Zee News
आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ही प्राचीन और अद्भुत हनुमान मंदिर के बारे में जहां की प्रतिमा खुद ब खुद रूप बदलती है और वह 24 घंटे में तीन बार. कहां है ये मंदिर और क्या है इससे जुड़ी पौराणिक कथा, जानें.
नई दिल्ली: धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक भोलेनाथ भगवान शिव (Lord Shiva) का अंशावतार होने की वजह से हनुमान जी () भी शिवजी की ही तरह जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं. साथ ही ये भी मान्यता है कि हनुमान जी इस कलयुग में सबसे ज्यादा जाग्रत और साक्षात देव हैं और कलयुग (Kalyug) में हनुमान जी की भक्ति लोगों को दुख और संकट से बचाने में सक्षम है. यही कारण है कि देशभर में हनुमान जी के ऐसे कई प्रसिद्ध मंदिर हैं (Famous temples of hanuman ji) जहां उनके अद्भुत रूपों के दर्शन होते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ऐसे मंदिर के बारे में सुना है जहां की प्रतिमा एक दिन में ही तीन बार अपना रूप बदलती हो. आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ही प्राचीन और अद्भुत हनुमान मंदिर के बारे में जहां की प्रतिमा खुद ब खुद रूप बदलती है और वह 24 घंटे में तीन बार (Idol changes look 3 times a day). मध्यप्रदेश के मंडला जिले से 3 किलोमीटर दूर पुरवा गांव के पास स्थित एक जगह है सूरजकुंड. यहां नर्मदा नदी के तट पर (On the banks of narmada river) मौजूद है हनुमान जी का ये अद्भुत और बेहद प्राचीन मंदिर जहां भगवान के दर्शन के लिए हजारों की तादाद में लोग आते हैं. इसका कारण ये है कि ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में स्थापित हनुमान जी की आदमकद प्रतिमा 24 घंटे में तीन बार अपना रूप बदलती है.More Related News