
Hanuman Ji Worship Tips: मंगलवार के दिन इन दो कार्यों से ही प्रसन्न हो जाएंगे संकट मोचन हनुमान, सिंदूर चमकाएगा किस्मत
ABP News
Hanuman Ji Puja Upay: मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन सच्ची श्रद्धा से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से मात्र से ही भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं.
Hanuman Ji Puja Upay: मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन सच्ची श्रद्धा से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से मात्र से ही भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं. संकटमोचन हनुमान ही एक मात्र ऐसे देवता हैं, जो हर युग में पृथ्वी पर मौजूद रहते हैं. यही कारण है कि उन्हें सच्चे मन से याद करने पर वे भक्तों के पास दौड़े चले आते हैं. पूजा-पाठ और व्रत के अलावा और भी कई कार्य हैं, जिनसे बजरंग बली को बहुत जल्द प्रसन्न किया जा सकता है.
मंगलवार के दिन इन उपायों को करने से हनुमत कृपा बरसने लगती है. इसलिए मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को वे चीजें अर्पित करें जो उन्हें प्रिय है. इन्हीं चीजों में से एक है सिंदूर. मान्यता है कि सिंदूर हनुमान जी को बेहद प्रिय है. आइए जानते हैं हनुमान जी को सिंदूर के अलावा और कैसे प्रसन्न किया जा सकता है.