Hanuman Ji: सपने में हनुमान जी का दिखाई देना, इस बात का होता है संकेत, मंगलवार को करें ये काम
ABP News
Hanuman Ji In Dream Meaning: 19 अक्टूब 2021 को मंगलवार का दिन है. ये दिन हनुमान जी को समर्पित है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में हनुमान जी को देखना जीवन किस बात का संकेत होता है, जानते हैं.
Hanuman Ji: हनुमान जी को सपने में देखना जीवन में कुछ विशेष बातों का संकेत करते हैं. हनुमान जी को पूजा सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली बताई हैं. इसीलिए हनुमान जी को संकट मोचक भी कहा जाता है. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार का दिन उत्तम माना गया है. कल यानि 19 अक्टूबर 2021 को मंगलवार का दिन है. सपने में यदि आपको हनुमान जी दिखाई देते हैं तो मंगलवार के दिन ये कार्य अवश्य करना चाहिए.
हनुमान जी का बाल रूपसपने में यदि हनुमान जी का बाल रूप दिखाई दे तो इसे शुभ संकेत के तौर माना जाता है. इस सपने का अर्थ ये होता है कि आने वाले दिनों में आपको आनंद की प्राप्ति होने वाली है. हनुमान जी का बालरूप इस बात का भी संकेत करता है कि आने वाले दिनों में आप किसी नई विद्या को सीख सकते हैं. लोगों का स्नेह प्राप्त होगा. सेहत भी बेहतर होगी.