
Hanuman Ji : कल है साल का आखिरी मंगलवार, हनुमान जी की पूजा का बन रहा है विशेष संयोग
ABP News
December 2021 : मंगलवार का दिन हनुमान जी (Hanuman Ji) को समर्पित है. 28 दिसंबर 2021 को मंगलवार है. ये साल का अंतिम मंगलवार है. हनुमान भक्तों के लिए मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है.
Hanuman Ji : हनुमान जी की पूजा संकट और भय को दूर करने वाली मानी गई है. मंगलवार का दिन हनुमान जी का प्रिय दिन है. मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से हनुमान जी बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं. पंचांग के अनुसार इस दिन विशेष संयोग भी बन रहा है.
28 दिसंबर 2021, पंचांगपंचांग के अनुसार 28 दिसंबर को मंगलवार का दिन है. इस दिन पौष मास की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. चंद्रमा कन्या राशि में मौजूद रहेगा और इस दिन चित्रा नक्षत्र रहेगा. चित्रा नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में से 14वां स्थान प्राप्त है. इस नक्षत्र के स्वामी मंगल हैं. इसलिए ये दिन हनुमान भक्तों के लिए विशेष हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल ग्रह का दोष हनुमान जी की पूजा से दूर होता है. मंगल को ग्रहों में सेनापति माना गया है. साहस और ऊर्जा का कारक है.