Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती के दिन बन रहा है ये खास योग, जान लें पूजन का शुभ मुहूर्त
ABP News
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन धूमधाम से देशभर में हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है. इस बार हनुमान जयंती 16 अप्रैल के दिन पड़ रही है.
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन धूमधाम से देशभर में हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है. हनुमान जी का जन्म मंगलवार के दिन हुआ था इसलिए मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. श्री राम के जन्म के ठीक 6 दिन बाद रुद्रावतार पवनपुत्र हनुमान का जन्म हुआ था. बजरंगबली मे अपनी सच्ची भक्ति से यह सिद्ध कर दिया कि भगवान राम से बड़ा उनका नाम है, उनकी भक्ति है.
इस बार हनुमान जयंती 16 अप्रैल के दिन पड़ रही है. मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करने और व्रत आदि करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है. बता दें कि हनुमान जंयती के दिन विशेष योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं इन विशेष योगों के बारे में.