Hanuman Jayanti 2022 : इन आसान मंत्रों से पा सकते हैं बजरंगबली की कृपा, हर संकट-बाधा होगी दूर
ABP News
Hanuman Jaynti 2022 Upay : भगवान राम के परम भक्त हनुमान का जन्मदिन आने वाला है. हनुमान जयंती पर इन मंत्रों का जाप जीवन की परेशानियों को कम कर सकता है.
Hanuman Jayanti 2022 : हनुमान जयंती का पर्व आने वाला है. 16 अप्रैल 2022, शनिवार को चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि है. इस दिन को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है. ये दिन हनुमान जी को समर्पित है. हनुमान भक्त इस दिन का वर्षभर इंतजार करते हैं. इस दिन इन मंत्रों का जाप विशेष फल प्रदान करता है. इन मंत्रों को चमत्कारी माना गया है. आइए जानते हैं इन मंत्रों के बारे में-
संकट मोचन महाबली हनुमान (sankat mochan hanuman)भगवान हनुमान को संकट मोचन भी कहा गया है. जीवन में कैसा भी संकट हो अगर व्यक्ति हनुमान जी की उपासना पूरी श्रद्धा से करता है तो उसे संकटों से लड़ने का बल प्राप्त होता है. ये बल हनुमान जी की पूजा से प्राप्त होता है.हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के इन प्रिय मंत्रों से पूजा जरूर करनी चाहिए. शास्त्रों में हनुमान जी के 8 प्रकार के कल्याणकारी मंत्र बताए गए हैं.