
Hanuman Jayanti 2021: हनुमान जयंती पर इस विधि से करें पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व
NDTV India
Hanuman Jayanti 2021 Shubh Muhurat: आज हनुमान जयंती है. हनुमान जयंती चैत्र मास के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को मनाई जाती है. हनुमान जी के जन्मोत्सव को देश भर में हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है. हनुमान जयंती खासतौर से उत्तर भारतीय हिंदुओं का एक लोप्रिय पर्व है. हिन्दू धर्म में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान को संकट मोचक माना गया है. मान्यता है कि श्री हनुमान ने शिव के 11वें अवतार के रूप में माता अंजना की कोख से जन्म लिया था. हिन्दू मान्यताओं में श्री हनुमान को परम बलशाली और मंगलकारी माना गया है. मान्यता है कि श्री हनुमान का नाम लेते ही सारे संकट दूर हो जाते हैं और भक्त को किसी बात का भय नहीं सताता है.
Hanuman Jayanti 2021 Shubh Muhurat: आज हनुमान जयंती है. हनुमान जयंती चैत्र मास के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को मनाई जाती है. हनुमान जी के जन्मोत्सव को देश भर में हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है. हिन्दू धर्म में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान को संकट मोचक माना गया है. मान्यता है कि श्री हनुमान ने शिव के 11वें अवतार के रूप में माता अंजना की कोख से जन्म लिया था. हिन्दू मान्यताओं में श्री हनुमान को परम बलशाली और मंगलकारी माना गया है. मान्यता है कि श्री हनुमान का नाम लेते ही सारे संकट दूर हो जाते हैं और भक्त को किसी बात का भय नहीं सताता है. यह भी मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन अगर तन-मन-धन से श्री हनुमान की पूजा अर्चना की जाए तो वह बेहद प्रसन्न होते हैं. हर साल हनुमान जयंती के मौके पर मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटती है. लेकिन इस बार कोरोनावायरस की वजह से लोग घर पर रहकर ही पूजा करेंगे.More Related News