
Hanuman Jayanti 2021: कल है हनुमान जयंती, इन चीजों का भोग लगाने से प्रसन्न होंगे बजरंगबली
Zee News
ऐसी मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सबसे खास बात ये है कि कल मंगलवार भी है और हनुमान जयंती भी. तो आज ही जान लें किन चीजों का भोग लगाने से बजरंगबली होंगे प्रसन्न.
नई दिल्ली: चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि (Chaitra Purnima) को हर साल हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है जिसे हनुमान जयंती () के नाम से भी जाना जाता है. इस बार हनुमान जयंती का त्योहार 27 अप्रैल मंगलवार को है. यह दिन बेहद खास है क्योंकि मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता है और इसी दिन हनुमान जयंती भी है (Hanuman Jayanti is on Tuesday).तो भक्तों के पास हनुमान जी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद और कृपा पाने का दोहरा मौका है. साथ ही इस दिन कई शुभ योग भी बन रहे हैं. इसलिए भी इस साल की हनुमान जयंती बेहद खास है. ऐसी मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी जिन्हें बजरंगबली (Bajrangbali) के नाम से भी जाना जाता है कि पूजा अर्चना करने से व्यक्ति के सभी संकट दूर हो जाते हैं और भय से मुक्ति मिलती है. साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ता है और सभी तरह के ग्रह दोष (Grah Dosh) भी दूर हो जाते हैं. बहुत से लोग हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जयंती के दिन पूजा और उपासना करने के साथ ही व्रत भी रखते हैं. हनुमान जी को संकटमोचन (Sankatmochan) इसीलिए कहा जाता है क्योंकि वे अपने भक्तों के सभी संकट और कष्ट दूर कर देते हैं.More Related News