
Hanuman Jayanti 2021: इस दिन है हनुमान जयंती का त्योहार, ऐसे करें पूजा शनि ग्रह का अशुभ प्रभाव भी होगा दूर
Zee News
प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी के त्योहार के ठीक छह दिन बाद रामभक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं जिससे जीवन के सभी संकट दूर हो जाएंगे.
नई दिल्ली: हिंदू पंचांग (Panchang) के अनुसार हर साल चैत्र महीने के पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का त्योहार मनाया जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी (Ramnavmi) का त्योहार होता है और उसके ठीक छह दिन बाद भगवान हनुमान () का जन्मोत्सव हनुमान जयंती मनायी जाती है. इस साल हनुमान जयंती का त्योहार 27 अप्रैल मंगलवार को मनाया जाएगा. ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं. इसलिए सच्चे मन से उनकी पूजा करने वाले भक्तों के जीवन की सभी बाधाएं और कष्टों को हनुमान जी दूर कर देते हैं. राम भक्त भगवान हनुमान जिन्हें बजरंगबली (Bajrangbali) के नाम से भी जाना जाता है को कलयुग का देवता माना गया है. ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी भगवान शिव (Lord Shiv) के 11वें अवतार हैं और उन्हें चिरंजीवी होने का आशीर्वाद प्राप्त है. हनुमान जी की पूजा कर उन्हें प्रसन्न करने के लिहाज से हनुमान जयंती का दिन सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन भक्तों को रामायण, रामचरित मानस, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमान बाहुक आदि का पाठ करना चाहिए.More Related News