Hanuman Chalisa Row: रुख में नरमी ला सकती हैं नवनीत राणा, छोड़ सकती हैं मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की जिद
ABP News
Maharashtra News: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर शिवसेना और निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के बीच घमासान जारी है. नवनीत राणा ने एलान किया था कि वह उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी.
महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर शिवसेना और निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के बीच घमासान जारी है. नवनीत राणा ने एलान किया था कि वह उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी. इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ता उनके घर के बाहर जमा हो गए और उन्होंने बैरिकेडिंग भी तोड़ दी. फिर भी नवनीत राणा अपने रुख पर कायम रहीं और कहा कि वह हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करेंगी. मुझे कोई रोक नहीं सकता. नवनीत राणा पर शिवसेना के नेताओं ने भी जमकर कटाक्ष किए.
हालांकि अब खबर है कि नवनीत राणा अपने रवैए में नरमी ला सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी का रविवार को मुंबई में कार्यक्रम है. ऐसे में सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े हो सकते हैं. इसलिए पुलिस से बातचीत में बीच का रास्ता निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि नवनीत राणा मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की जिद छोड़ सकती हैं.