Hanuman Chalisa Row: 'बंटी-बबली का स्वागत करने बैठे हैं, हिम्मत है तो सामने आकर मुकाबला करो', नवनीत राणा पर बोली शिवसेना
ABP News
महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर राजनीति अपने चरम पर है. निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और शिवसेना आमने सामने हैं. नवनीत राणा पर शिवसेना ने वार करते हुए कहा है कि हिम्मत है तो आएं.
Hanuman Chalisa In Maharashtra: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर राजनीति गर्माती जा रही है. निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने जब से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया है तब से इस मामले पर राजनीति बढ़ती जा रही है. शिवसेना नेता संजय राउत ने तो यहां तक कह दिया है कि हम उनका स्वागत करने के लिए बैठे हैं, हिम्मत है तो सामने आकर मुकाबला करें.
हिम्मत है तो सामने आकर लड़ें- संजय राउत
More Related News