Hanuman Chalisa Row: 'धर्म के नाम पर हो रही राजनीति, महंगाई-बेरोजगारी पर नहीं हो रही बात' - शरद पवार
ABP News
Hanuman Chalisa Row: शरद पवार ने कहा कि, हम पिछले कुछ दिनों से देख रहे हैं कि धर्म और जाति के नाम पर देश को पीछे ले जाने का काम किया जा रहा है. महंगाई और बेरोजगारी को लेकर बात होनी चाहिए.
Hanuman Chalisa Row Sharad Pawar: पिछले कुछ दिनों से देशभर में सांप्रदायिक हिंसा और इस पर बहस जारी है. त्योहारों के मौके पर पत्थरबाजी हो या फिर लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर विवाद... ऐसे तमाम मुद्दों पर राजनीतिक घमासान चल रहा है. अब इसे लेकर एनसीपी चीफ शरद पवार ने बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि, जरूरी मुद्दों को छोड़कर देश में जाति और धर्म जैसे मुद्दों पर बहस चल रही है, जिससे देश पीछे जा रहा है.
असली मुद्दों की नहीं हो रही बात - पवारसीनियर नेता शरद पवार ने कहा कि, हम पिछले कुछ दिनों से देख रहे हैं कि धर्म और जाति के नाम पर देश को पीछे ले जाने का काम किया जा रहा है. लेकिन लोगों के असली मुद्दे क्या हैं? बढ़ती महंगाई, खाने और बेरोजगारी को लेकर बात होनी चाहिए. लेकिन कोई भी इनकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा है.