Hal Shashthi 2021 Date: हल षष्ठी व्रत कल, संतान की लंबी आयु के लिए रखा जाता है, जानें पूजा विधि व मुहूर्त
ABP News
Hal Shashthi 2021: हिंदी पंचांग के अनुसार, कल 28 अगस्त को हल षष्ठी का व्रत है. यह व्रत माताएं अपने पुत्रों के दीर्घायु होने के लिए रखती हैं. इस दिन बलराम जयंती भी मनाई जाती है.
Balaram Jayanti Hal Shashthi 2021: हिंदी पंचांग के अनुसार भादो माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को हल षष्ठी का व्रत रखा जाता है. इस बार यह व्रत 28 अगस्त को है. इसे हल छठ भी कहते हैं. हिंदू धर्म के अनुयायियों द्वारा भादो कृष्ण षष्ठी को बलराम जयंती के रूप में भी मनाते हैं. मान्यता है कि इस तिथि को भगवान श्री कृष्ण के बड़े भ्राता बलराम का जन्म हुआ था. बलराम जयंती पर माताएं भगवान श्री कृष्ण के साथ उनके बड़े भाई बलराम की विधि विधान से पूजा करती हैं. तथा अपने पुत्र की लम्बी आयु का वरदान मांगती हैं. हल षष्ठी या बलराम जयंती 2021 मुहूर्तMore Related News