Hajipur Flood: राघोपुर दियारा इलाके में बाढ़ जैसे हालात, जुड़ावनगर थाना परिसर में चल रही नाव, प्रशासन अलर्ट
ABP News
जिलाधिकारी ने कहा कि हालात ऐसे ही रहे तो इलाके को बाढ़ ग्रस्त घोषित कर इस आपदा से निपटा जाएगा. गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है इसलिए नाव और कम्युनिटी किचेन की व्यवस्था की जाएगी.
हाजीपुरः गंगा नदी में तेजी से बढ़ रहे पानी की वजह से जिले के कई इलाकों में बाढ़ के जैसे हालात हो गए हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में दियारा का क्षेत्र है, जहां गंगा के पानी से सब कुछ डूब चुका है. स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि स्थिति यह रही तो बहुत जल्द इलाका बाढ़ ग्रस्त घोषित किया जाएगा. दियारा इलाके में बना थाना बाढ़ के पानी में डूब चुका है. जुड़ावनपुर थाना परिसर में नाव चल रही है. पुलिसकर्मी नाव के सहारे ही थाना आ रहे हैं. दरअसल, बाढ़ प्रभावित इस इलाके में हाल ही में ग्रेड 3 स्तर का थाना भवन बनाया गया था. थाने को बाढ़ से बचाने के लिए ऊंचे जगह पर बनाया गया था, लेकिन इसके बाद भी गंगा का पानी प्रवेश कर चुका है.More Related News