
Haiti Earthquake Update: हैती में आए जबरदस्त भूकंप से अबतक 1300 लोगों की मौत, हजारों घायल
ABP News
7.2 तीव्रता का भूकंप हैती के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में आया, जिसका केंद्र पोर्ट-ओ-प्रिंस की राजधानी से लगभग 150 किमी दूर था. भूकंप आने से कई शहर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं.
Haiti Earthquake Update: हैती की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने घोषणा की है कि हैती में आए 7.2 तीव्रता के भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1300 हो गई है. हैती के सिविल प्रोटेक्शन सर्विस ने एक ट्वीट में कहा कि सूद में 1,054, निप्स में 122, ग्रैंड एन्से में 119 और नॉर्ड-ऑएस्ट में दो लोग मारे गए. शहर तबाह हो चुके हैं और अस्पताल मरीजों से भर गए हैंMore Related News