
Hair Fall रोकने के लिए अपनाएं ये कमाल का तरीका, वरना गंजापन आने में देर नहीं लगेगी
Zee News
Hair Fall Control tips: अगर आप ने सही समय पर बालों का झड़ना नहीं रोका, तो गंजापन आ सकता है. जानें हेयर फॉल रोकने का अचूक उपाय...
शुरुआत में बालों का झड़ना एक मामूली समस्या लगती है. लेकिन अगर सही समय पर इसका इलाज नहीं किया गया, तो आपको गंजापन की समस्या भी झेलनी पड़ सकती है. मगर आप घर में ही तेल बनाकर बालों का झड़ना रोक (Stop Hair Fall) सकते हैं. इसके लिए बस आपको आसान तरीके अपनाने होंगे. आइए हेयर फॉल रोकने के लिए होममेड हेयर ऑयल बनाने का आसान तरीका (Homemade Hair Oil for hair fall) जानते हैं. ये भी पढ़ें:More Related News