![Hair Care Tips: घर पर बने इस नेचुरल Hair Serum से हेयर फॉल की समस्या होगी दूर, जानें बनाने का तरीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/08/4d1c9b7238f2ec4133d5dd4deb522af5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Hair Care Tips: घर पर बने इस नेचुरल Hair Serum से हेयर फॉल की समस्या होगी दूर, जानें बनाने का तरीका
ABP News
Hair Care Tips: बालों की देखभाल के लिए तेल और कंडिशनर के साथ हेयर सीरम का भी अहम रोल है. आपको हेयर सीरम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, तो फिर चलिए जानते है घर पर सीरम बनाने का तरीका.
Home Made Hair Serum: बालों की देखभाल के लिए तेल, शैम्पू और कंडिशनर के साथ हेयर सीरम का भी अहम रोल है. वहीं अगर आप ड्रायर या स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको हेयर सीरम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से बाल डैमिज नहीं होते हैं और बाल स्ट्रॉन्ग बने रहते हैं. ऐसे में आप मार्केट के हेयर सीरम की बजाए घर पर ही हेयर सीरम बना सकते हैं और उसे इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं इसे बनाना भी बहुत आसान होता है और नेचुरल होने की वजह से आपके बालों पर भी इसका साइड इफेक्ट नहीं पड़ता है.वहीं सीरम का इस्तेमाल करने से हेयर फॉल भी नहीं होता है. तो फिर चलिए जानते हैं घर पर सीरम बनाने का तरीका-
घर पर हेयर सीरम (Hair Serum) बनाने की सामग्री-कांच की बोतल, अंगूर का तेल, आर्गन ऑयल, एवोकैडो का तेल,जोजोबा का तेल