![Hair Care: खारा पानी पहुंचा रहा है बालों को नुकसान, ऐसे दूर करें ये समस्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/19/04706f2b4760ea01b6883ad5874875c2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Hair Care: खारा पानी पहुंचा रहा है बालों को नुकसान, ऐसे दूर करें ये समस्या
ABP News
Hair Fall And Damage: बालों की ग्रोथ और झड़ने की बड़ी वजह पानी भी है. अगर आप खारे पानी से बालों को धोते हैं तो हेयर फॉल से लेकर बालों के रुखेपन की समस्या ज्यादा होती है. जानिए आपको क्या करना चाहिए.
Hair Problem: खारा पानी बालों में रूखापन बढ़ाता है। इससे बाल तेजी से कमजोर होते हैं और फिर इनके झड़ने का सिलसिला शुरू हो जाता है। दुनिया में ऐसी कई जगह हैं, जहां लोगों में बढ़ रहे हेयर फॉल, गंजेपन और बालों से जुड़ी दूसरी समस्याओं की वजह वहां का खारा पानी है। अगर आपके शहर या जिले की भी यही समस्या है तो आप यहां बताई गई टिप्स अपनाकर आसानी से अपने बालों को घना बनाए रख सकते हैं।
खारा पानी किसे कहते हैं?
More Related News