
Hair Care: इस खास जूस को पीने से बाल होते हैं लंबे, Hair Fall रोकने में भी है मददगार
Zee News
Hair Care Tips: अगर आप बालों को लंबा बनाना चाहते हैं और हेयर फॉल रोकना चाहते हैं, तो इस खास जूस का सेवन करें.
बालों की ग्रोथ जल्दी बढ़ाने के लिए एक खास का जूस का सेवन फायदेमंद होता है. आप बालों को लंबा करने के लिए एलोवेरा जूस का सेवन करें. वहीं, एलोवेरा जूस के इस्तेमाल (drinking aloe vera juice) से हेयर फॉल भी रोका जा सकता है. आप आसान रेसिपी से घर में ही एलोवेरा जूस (aloe vera juice recipe) बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि घर पर एलोवेरा जूस बनाने की रेसिपी क्या है? बाल लंबे करने के लिए कैसे बनाएं एलोवेरा जूस (Aloe vera juice recipe) एलोवेरा जूस में विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन बी12, फोलिक एसिड (विटामिन बी9) होता है. जो स्वस्थ कोशिकाओं को विकसित करने और बालों को रेशमी बनाने में मदद करते हैं. वहीं, बालों का झड़ना भी रोकते हैं.More Related News