
Hair Astrology: क्या आप भी खुले रखती हैं अपने बाल? परिवार को झेलने पड़ते हैं ये नुकसान
Zee News
बालों को खुला रखना (Open Hair) लड़कियों के लिए नया स्टाइल फॉर्मेट हैं हालांकि धर्म शास्त्रों के हिसाब से देखा जाए तो ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
नई दिल्ली: आजकल काफी लड़कियां अपने बालों को खुला रखना (Open Hair) पसंद करती हैं. ऐसा करना वे फैशन स्टाइल के साथ ही सुविधा के लिहाज से भी उचित मानती हैं. हालांकि धर्म शास्त्रों के हिसाब से देखा जाए तो बालों को खुला रखना अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में अनेक परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सीता स्वयंवर के बाद जब देवी सीता ने प्रभु श्रीराम के साथ फेरे लिए थे तो माता सुनयना ने अपनी बेटी सीता के बालों को बांधा धा. तब बेटी को विदा करते वक्त उन्होंने यह सीख दी थी कि बालों को कभी भी खुला (Open Hair) नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से रिश्ते बिखर जाते हैं. वहीं बाल अगर बंधे हो तो रिश्ते भी बंधकर रहते हैं.More Related News